नई दिल्ली. बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल एक याचिका दायर की गई है. याचिका में मांग की गई है कि बकरीद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी न हो. यह याचिका अधिवक्ता विष्णु जैन ने दाखिल की है.
याचिका में कहा गया है कि लंबे समय से जानवरों बकरीद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है, जिनमें सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर भी कुर्बान किया जाता है. अमानवीय तरीके से इन जानवरों को कुर्बान किया जाता है और इनके खून सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर फैल जाते हैं जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती है.
जानवरों को इस अमानवीय तरीके से कुर्बान करना जानवरों के खिलाफ कुर्रता के अंतर्गत आता है. याचिका में ये भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई फैसलों में कहा है कि पक्षियों और जानवरों को जीने का अधिकार है. ये इंसानों की जिम्मेदारी है कि पक्षियों और जानवरों के अधिकारों की रक्षा करे.