नई दिल्ली. यदि आपसे ही ऑटो वाले या दुकानदार ने 10 रुपये का सिक्का लेने से मना किया है तो यह खबर आपके लिए ही है. सबसे पहले आपको बता दें कि 10 रुपये का सिक्का बंद नहीं हुआ है, बल्कि बाजार में 10 रुपये के नकली सिक्के बहुत आ गए हैं. इसी वजह से लोग 10 का सिक्का लेने से मना कर रहे हैं.
वैसे आपको डरने की जरुरत नहीं है. तमाम बैंकों से बात करने पर पता चला है कि मार्केट में 10 के नकली सिक्के भारी संख्या में आ गए हैं. इसलिए बैंक भी 10 के सिक्के लेने से परहेज कर रहे हैं.
कैसे करें असली-नकली की पहचान
यदि आपके सिक्के पर रुपए का निशान (~) है तो वह असली है, जबकि नकली पर रुपए का निशान नहीं है.
नकली सिक्के पर 10 अंक के ऊपर 10 लाइन हैं तो असली जबकि 10 के अंक के ऊपर 15 लाइनें हैं तो नकली.
असली सिक्के के दूसरे ओर भारत और INDIA अलग-अलग लिखा है, जबकि नकली में एक साथ लिखा हुआ है.
यहां करें शिकायत
वहीं इस अफवाह को लेकर डिस्ट्रिक्ट लीड बैंक मैनेजर ने कहा है कि यदि कोई 10 का सिक्का लेने से मना कर रह है तो सबूत के साथ डीएम ऑफिस या रिजर्व बैंक की बेवसाइट पर दिए गए टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करें.