Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आज से रिलायंस JIO का वेलकम आॅफर शुरू, जानें इसकी 15 खास बातें

आज से रिलायंस JIO का वेलकम आॅफर शुरू, जानें इसकी 15 खास बातें

आज से रिलायंस जियो का 4जी सेवाओं के लिए 'वेलकम आॅफर' शुरू हो गया. रिलायंस ने भारत के टेलीकॉम उद्योग में जियो की सस्ती सेवाओं के साथ हड़कंप मचा दिया है. इसकी घोषणा के बाद से ही लोगों को वेलकम आॅफर शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था.

Advertisement
  • September 5, 2016 6:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज से रिलायंस जियो का 4जी सेवाओं के लिए ‘वेलकम आॅफर’ शुरू हो गया. रिलायंस ने भारत के टेलीकॉम उद्योग में जियो की सस्ती सेवाओं के साथ हड़कंप मचा दिया है. इसकी घोषणा के बाद से ही लोगों को वेलकम आॅफर शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था. यह​ आॅफर आज से शुरू होकर 31 दिसंबर 2016 तक वैध रहेगा. यहां आप जान सकते हैं कि जिओ आपके लिए क्या खास लेकर आया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
1. रिलायंस जियो में डाटा, वॉयस और वीडियो सेवाएं 31 दिसंबर तक सभी के लिए मुफ्त होंगी.
 
2. जियो नेटवर्क पर मुफ्त में एसएमएस और रोमिंग के अलावा बेहद कम कीमत में 4G डाटा मिलेगा. यहां तक कि जरूरत पड़ने पर जियो को 5G, 6G में भी अपग्रेड किया जा सकेगा. 
 
3. रिलायंस दुनिया का सबसे सस्ता डेटा देगी. जियो का बेस्ट क्वालिटी ब्रॉन्डबैंड नेटवर्क होगा. जियो में सभी वॉयस कॉल मुफ्त होंगे. इसमें रोमिंग की चिंता करने की भी जरूरत नहीं, रोमिंग भी मुफ्त होगी.
 
4. रिलायंस ने मार्च 2017 तक देश की 90 फीसदी जनता तक रिलायंस जियो की सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. 
 
5. जियो कनेक्शन आधार कार्ड से 15 मिनट में लिया जा सकता है.
 
6. इसमें ऐप के जरिए 300 से ज्यादा चैनल मु्फ्त मिलेंगे. जियो सिनेमा में 6000 फिल्में और जियो म्यूजिक में 10 मिलियन गाने हैं.
 
7. जियो मनी के जरिए लोग कैशलेस ट्राजैक्शन कर सकते हैं.
 
 
8. सभी ऐप यूजर्स के लिए एक साल तक फ्री होंगे.
 
9. इसके अलावा रिलायंस जियो में बढ़ते डाटा इस्तेमाल के साथ चार्ज कम होता जाएगा. 
 
10. इस पर 4जी डाटा बहुत सस्ता है. 50 रुपये में एक जीबी डाटा मिलेगा जो अन्य कंपनियो के मुकाबले लगभग 200 रुपये सस्ता है.
 
11. इसके अलावा जियो पर राष्ट्रीय त्योहारों होली-दीवाली पर भी एसएमएस के पैसे नहीं कटेंगे. 
 
12. कंपनी देश भर में वाई-फाई हॉट स्पॉट लगा रही है. रिलायंस जियो में स्टूडेंट्स को 25 फीसदी ज्यादा डाटा मिलेगा और उनको क्लॉस में फ्री वाई-फाई भी दिया जाएगा.
 
 
13. जियो दुनियाभर में सबसे सस्ता डाटा देगा. जिसके लिए 4जी एलटीई स्मार्टफोन लाइफ 2999 रुपये में लॉन्च किया गया है.
 
14. वेलकम आॅफर के खत्म होने के बाद यूजर्स को अपने चुने हुए टेरिफ प्लान के अनुसार भुगतान करना होगा. टेरिफ प्लान 19 रुपये से शुरू होकर 4999 रुपये तक हैं.
 
15. रिलायंस  जियो की सेवा ​फीचर फोन और ऐसे फोन पर उपलब्ध नहीं होगी, जो वोल्टे (VoLTE) को सपोर्ट नहीं करते.

Tags

Advertisement