Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा श्रीनगर, महबूबा मुफ्ती ने हुर्रियत को भी भेजा बातचीत का न्योता

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा श्रीनगर, महबूबा मुफ्ती ने हुर्रियत को भी भेजा बातचीत का न्योता

श्रीनगर : गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल श्रीनगर पहुंच गया है. इसमें शामिल नेता कश्मीर में शांति बहाली के लिए वहां के लोगों से बातचीत करेंगे.

Advertisement
  • September 4, 2016 6:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर : गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल श्रीनगर पहुंच गया है. इसमें शामिल नेता कश्मीर में शांति बहाली के लिए वहां के लोगों से बातचीत करेंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हुर्रियत  कांफ्रेंस समेत सभी पक्षों को बातचीत का न्यौता भेजा है. वहीं राजनाथ  सिंह ने भी कहा है कि शांति बहाली के  लिए जो भी संगठन या पक्ष आगे आते हैं उनसे बात करने में कोई हर्ज नहीं है. 
 
 
हाईकोर्ट एसोसिएशन ने किया प्रतिनिधिमंडल का विरोध
कश्मीर के हाईकोर्ट एसोसिएशन ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का विरोध किया है. उसकी ओर से कहा गया है वह प्रतिनिधिमंडल से कोई बात नहीं करेगा क्योंकि इसके हाथ में कुछ भी नहीं है. इसलिए बातचीत करने का कोई फायदा नहीं है.
 
श्रीनगर में फिर हुई हिंसा
हालांकि इस बीच श्रीनगर के शोपियां इलाके से आज भी हिंसा की खबरें आई हैं. गुस्साई भीड़ ने वहां के डीसी ऑफिस में आग लगा दी है और हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. 
 
क्या है मामला
आपको बता दें कि आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वाय बन चुके बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में दो महीने से हिंसा और प्रदर्शन का दौर जारी है. जिसमें कई लोग मारे जा चुके हैं. हालात को नियंत्रण में लेने के लिए सुरक्षाबलों को फायरिंग और पैलेट गन का इस्तेमाल करना पड़ा. 
लेकिन अभी तक हिंसा पर लगाम नहीं लगा सकी है. इस मामले को संसद में भी जोर-शोर से उठाया गया है. उसके बाद सरकार ने सर्वदलीय प्रतनिधिमंडल भेजने का फैसला किया ताकि कश्मीर घाटी के लोगों से बातचीत की जा सके. जिसकी बैठक कल ही यानी शनिवार को दिल्ली में हुई थी. 
 

Tags

Advertisement