Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रिलायंस JIO पर लालू की चुटकी, गरीब आटा खाएगा या डाटा ? डाटा सस्ता, आटा महंगा

रिलायंस JIO पर लालू की चुटकी, गरीब आटा खाएगा या डाटा ? डाटा सस्ता, आटा महंगा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को रिलायंस जियो की वाओं में सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा. लालू ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा.

Advertisement
  • September 3, 2016 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को रिलायंस जियो की वाओं में सस्ते दर पर डाटा उपलब्ध कराए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा. लालू ने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गरीब डाटा खाएगा या आटा? डाटा सस्ता, आटा मंहगा. लालू ने ‘वॉयस कॉल’ के दौरान कॉल ड्रॉप की समस्या पर भी ट्वीट किया कि यही उनकी देश बदलने की परिभाषा है. लगे हाथ यह भी बता दो, कॉल ड्रॉप की समस्या कौन सुलझाएगा?

 
बता दें कि सस्ता इंटरनेट उपल्बध कराने का दावा करने वाली रिलायंस जियो ने अपने एक विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर मोदी की आलोचना हो रही है. पिछले दिनों रिलांयस ने अपना जियो प्लान लॉन्च किया है. इसमें वो 50 रुपए में 1 GB डाटा, सभी मैसेज और कॉल्स भी फ्री होंगी. 

Tags

Advertisement