Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CM महबूबा ने की कश्मीर हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात

CM महबूबा ने की कश्मीर हिंसा में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मुलाकात

कश्मीर में जारी हिंसा के 57 दिन बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कुलगाम जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों की गोलाबारी में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलीं. उन्होंने कहा कि सभी को राज्य में शांति बहाली के लिए प्रयास करने चाहिए.

Advertisement
  • September 3, 2016 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
श्रीनगर. कश्मीर में जारी हिंसा के 57 दिन बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती कुलगाम जिले में शनिवार को  सुरक्षा बलों की गोलाबारी में मारे गए व्यक्ति के परिजनों से मिलीं. उन्होंने कहा कि सभी को राज्य में शांति बहाली के लिए प्रयास करने चाहिए. 

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
फेसबुक पोस्ट में महबूबा ने लिखा कि शनिवार को मारे गए मसहूक अहमद के परिवार से मुलाकात की. कुलगाम के कुंद में गोलाबारी के दौरान मसहूक अहमद की मौत हो गई थी. दुख संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.

 
बता दें कि इससे पहले गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से उन्होंने 21 जुलाई को दक्षिण कश्मीर में मुलाकात की थी, लेकिन यह मुलाकात सरकारी स्थल पर हुई थी. मुख्यमंत्री महबूबा ने मसहूक अहमद के परिवार से मुलाकात के दौरान ली गई तस्वीरें और वीडियो भी फेसबुक पेज पर पोस्ट की.

 
बता दें कि कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में अशांत हालात बन गए थे और इस दौरान अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है और 2000 के करीब लोग घायल हो चुके हैं जिनमें 250 पुलिसकर्मी हैं.

Tags

Advertisement