उदयपुर में होगी BJP-RSS की बैठक, उत्तर प्रदेश चुनाव पर होगी नजर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की समन्वय समिति की बैठक 9, 10 और 11 सिंतबर की बैठक राजस्थान के उदयपुर में होगी. जहां वो नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज और अमित शाह की अगुवाई में BJP के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे.

Advertisement
उदयपुर में होगी BJP-RSS की बैठक, उत्तर प्रदेश चुनाव पर होगी नजर

Admin

  • September 2, 2016 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की समन्वय समिति की बैठक 9, 10 और 11 सिंतबर की बैठक राजस्थान के उदयपुर में होगी. जहां वो नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज और अमित शाह की अगुवाई में BJP के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत RSS के करीब 70 से ज्यादा सदस्य बैठक में शामिल होंगे. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस बैठक में मोदी सरकार के कामकाज की समीक्षा होगी साथ ही संघ मंत्रियो के रिपोर्ट कार्ड भी पेश करेगा. बता दें कि इस तरह की समन्वय समिति की बैठक सभी राज्यो में हो रही है. इस बैठक में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए खासतौर से ध्यान दिया जाएगा. इन योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए रोड मैप भी तैयार किया गया है. 
 
RSS सूत्रों के मुताबिक तीन दिन की इस बैठक में सरकार और पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा के अलावा चुनावी राज्यों में संगठन की रणनीति पर भी चर्चा होगी. RSS उत्तर प्रदेश के चुनावों को बहुत गंभीरता से ले रहा है जहां अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Tags

Advertisement