Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ की धमकी, कहा-समझ रहे हैं मोदी और रॉ की चाल

पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ की धमकी, कहा-समझ रहे हैं मोदी और रॉ की चाल

पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ का कहना है कि वह भारत के प्रधानमंत्री मोदी और रॉ की चालों को अच्छी तरह समझ रहे हैं. राहिल ने यह बात चीन-पाकिस्तान परिवहन परियोजना की दो दिवसीय समारोह के दौरान कही है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा कि सेना घरेलू सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

Advertisement
  • September 2, 2016 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ का कहना है कि वह भारत के प्रधानमंत्री मोदी और रॉ की चालों को अच्छी तरह समझ रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राहिल ने यह बात चीन-पाकिस्तान परिवहन परियोजना की दो दिवसीय समारोह के दौरान कही है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा कि सेना घरेलू सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.
पाकिस्तान की समाचार एजेंसी में छपी खबर के मुताबिक राहील शरीफ ने कहा ‘हम सही दिशा में जा रहे हैं, हम भ्रष्टाचार और आतंकवाद के गठजोड़ को हर कीमत पर तोड़ देंगे. चाहे मोदी हों या रॉ हम दुश्मन की चाल को समझ रहे हैं’.
 
इतना ही नहीं राहिल शरीफ ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के लिए आतंकवाद सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन जिस तरह से कार्रवाई हमने की है ऐसा कोई नहीं कर पाया है. राहिल ने कहा कि चीन के साथ आर्थिक साझेदारी देश के हित में है. इकोनॉमिक कॉरी़डोर देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. इसकी सुरक्षा हर कीमत पर की जाएगी.
 
गौरतलब है कि 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बलूचिस्तान का जिक्र करना पाकिस्तान के लिए बड़ा सरदर्द बन गया है. उनके बयान के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया है. बलूचिस्तान औऱ सिंध प्रांत में पाकिस्तान से अलग होने की आवाजें उठ रही हैं.

Tags

Advertisement