Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रिलायंस JIO को लेकर ट्विटर पर लोगों ने दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स को ऐसे किया ट्रोल

रिलायंस JIO को लेकर ट्विटर पर लोगों ने दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स को ऐसे किया ट्रोल

रिलायंस जिओ के बेहद सस्ते टैरिफ प्लान की घोषणा के बाद लोग सिर्फ खुश नहीं हैं बल्कि ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. यह रिएक्शन खासकर के एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसे दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स को लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
  • September 1, 2016 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. रिलायंस जिओ के बेहद सस्ते टैरिफ प्लान की घोषणा के बाद लोग सिर्फ खुश नहीं हैं बल्कि ट्विटर पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं. यह रिएक्शन खासकर के एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसे दूसरे सर्विस प्रोवाइडर्स को लेकर आ रहे हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
हम आपसे सांझां कर रहे हैं ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट्स. ट्विटर पर आ रही इन प्रतिक्रियाओं में कोई उन दिनों को याद कर रहा है जब 48 रूपये में 1 जीबी 2जी इन्टरनेट मिलता था तो वहीं कोई एयरटेल की 4जी गर्ल और वोडाफोन के पग डॉग को हैरान और उदास दिखा रह है. 
 
सिर्फ इतना ही नहीं कुछ लोग इस मौके पर फोटोशॉप का सहारा लेने से भी नहीं चूके. अलग-अलग ट्विटर हैंडल्स की तरफ से रिलायंस डिजिटल स्टोर के बाहर दूसरे ब्रांड के एम्बेसडर्स को लाइन में लगा दिखाया.
इनमें ज़ू-ज़ू से लेकर वोडाफोन का पग डॉग तक शामिल रहा. यह मजेदार ट्वीट्स करने वालों में @rofl_Gandhi @gabbar @The-Lying-Lama जैसे हैंडल्स प्रमुख रहे.  
 

Tags

Advertisement