Advertisement

कितना सस्ता है दूसरी कंपनियों से रिलायंस जियो?

रिलायंस के 'जियो' धमाका के बाद सभी मोबाइल कंपनियों में रेट कम करने और उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नए हथकंडे अपनाने का दौर शुरु हो गया है. एक तरफ जहां रिलायंस ने जियो के साथ 1 जीबी डाटा 50 रुपए में देने का दावा किया है, वहीं एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने 80 फीसदी तक 4जी के रेट कम कर दिए.

Advertisement
  • September 1, 2016 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. रिलायंस के ‘जियो’ धमाका के बाद सभी मोबाइल कंपनियों में रेट कम करने और उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए नए हथकंडे अपनाने का दौर शुरु हो गया है. एक तरफ जहां रिलायंस ने जियो के साथ 1 जीबी डाटा 50 रुपए में देने का दावा किया है, वहीं एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनियों ने 80 फीसदी तक 4जी के रेट कम कर दिए हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
4जी सर्विस रिलायंस के आलावा अभी केवल एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ही दे रही है. आइए आपको बताएं क्या और कितना है विभिन्न कंपनियों का डाटा पैक रेट- 
 
-जियो 1जीबी डाटा 50 रुपए में देगी, वोडाफोन का 1जीबी 3जी डाटा 252 रुपए, एयरटेल का 1जीबी 3जी/4जी डाटा 259 रुपए का पड़ता है. 
 
-जियो की 4जी सर्विस लॉन्च होने के बाद एयरटेल ने दिल्ली में अपने 3जी और 4जी डाटा पैक में 80 फीसदी की कमी की है.
 
 
– एयरटेल ने एक साल की वैधता वाले प्लान में 1,498 रुपए का रिचार्ज कराकर 28 दिनों के लिए 1जीबी, 3जी या 4जी इंटरनेट प्लान इस्तेमाल कर सकते हैं. 28 दिनों के बाद अगले 12 महीने तक हर महीने कस्टमर को सिर्फ 51 रुपए देने होंगे और 1जीबी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
 
– एयरटेल ने छह महीने की वैधता का एक प्लान भी लॉन्च किया है जिसमें शुरुआत में 748 रुपए देकर 28 दिनों के लिए 1जीबी, 3जी और 4जी डाटा यूज कर सकते हैं. इसके बाद हर महीने सिर्फ 99 रुपए चुकता कर 1जीबी, 3जी और 4जी डाटा यूज करने की आजादी होगी. 
 
– वोडाफोन ने भी अपने डाटा प्लान में बदलाव किया है. पहले जहां 650 रुपए में 3 जीबी 3जी और 4जी डाटा यूज कर सकते थे अब इसी कीमत पर 5जीबी डाटा मिलेगा. 
 
– आइडिया अपने यूजर्स को 5जीबी 3जी/4जी सेवाएं 649 रुपए में दे रही है. 10जीबी 3जी/4जी प्लान के लिए 990 रुपए तो 2जीबी के डाटा प्लान के लिए 349 रुपए चुकाने होंगे.
 

Tags

Advertisement