मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने संबोधित किया. अपने संबोधन में मुकेश अंबानी ने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का एक नया युग है और जियो के लॉन्च होने के बाद भारत दुनिया में टॉप 10 में होगा.
अंबानी के संबोधन की मुख्य बातें-
– हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘डिजिटल भारत’ के सपने साकार होंगे.
– 15,000 के वार्षिक सब्सक्रिप्शन के साथ दिसंबर 2017 तक रिलायंस अपने जियो यूजर्स को फ्री डेटा देगा.
– जियो के ग्राहकों के लिए सभी वॉयस कॉल पूरी तरह निशुल्क होगी.
– मार्च 2017 तक हम भारत की 90% आबादी तक पहुंच जाएंगे.
– दिवाली या त्योहारों पर ऑपरेटर मैसेज रेट डबल कर देते हैं, जियो पर ऐसा नहीं होगा.
– 4G LTE को सपोर्ट करने वाली 70 प्रतिशत डिवाइसों की देश में बिक्री हो चुकी है. बहुत जल्द यह 100 फीसदी हो जाएगी.
– नई Lyf डिवाइस की शुरुआत 2,999 रुपये से होगी.
– वन इंडिया प्रोग्राम के तहत् पूरे देश में कहीं भी रोमिंग नहीं लगेगी
– JioFi राउटर सिर्फ 1,999 रुपये के स्तर पर शुरू किया गया है.
– आप अपना बिल रियल टाइम पर भी देख सकेंगे, इसके लिए आपको महीने के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
– डिजिटल जीवन के लिए डेटा ऑक्सीजन की तरह है, किसी को भी डेटा पहुंच से बाहर नहीं होना चाहिए.
– 5 सितम्बर से हर किसी को जियो का वेलकम ऑफर उपलब्ध होगा. हर भारतीय अब ‘डाटा गिरी’ कर सकता है.