Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • संदीप कुमार के मुद्दे पर केजरीवाल के घर पर BJP का जोरदार प्रदर्शन

संदीप कुमार के मुद्दे पर केजरीवाल के घर पर BJP का जोरदार प्रदर्शन

दिल्ली की राजनीति में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहता है, और दोनों पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार मौका बीजेपी के हाथ लगा है. बीजेपी ने आप के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने का फैसला किया है.

Advertisement
  • September 1, 2016 5:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली की राजनीति में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चलता रहता है, और दोनों पार्टियां एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है. इस बार मौका बीजेपी के हाथ लगा है. बीजेपी ने आप के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार के कथित सेक्स टेप के मामले में आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि कल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री संदीप कुमार का सैक्स टेप सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था. संदीप कुमार दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा विधआनसभा सीट से विधायक हैं. 
 
बता दें कि विधायक संदीप कुमार चर्चा में आये थे, जब उन्होंने 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ये कहकर सनसनी फाला दी थी कि, वो रोजाना सुबह उठकर अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. 
 
 
 
 

Tags

Advertisement