नई दिल्ली. कुछ घंटे की तेज बारिश और देश की राजधानी दिल्ली की पोल खुल गई. सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगीं. ट्रैफिक कहीं रेंगता रहा, तो कहीं पूरी तरह ठप हो गया. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और सेना प्रमुख जनरल दलबीर सुहाग तक दिल्ली के जाम में घंटों फंसे रहे.
बारिश में फंसे जॉन कैरी ?
भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी को एक बार फिर भारी बारिश का सामना करना पड़ा और वे आईआईटी दिल्ली में अपने एक कार्यक्रम में देर से पहुंचे. इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए जॉन कैरी ने दिल्ली में भारी बारिश के बाद जाम और जलभराव पर चुटकी ली. जॉन कैरी ने मजाक-मजाक में छात्रों से पूछा कि क्या आप यहां नाव से आए हैं?
जाम में फंसे थल सेना प्रमुख ?
राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के चलते लगे जाम में थल सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग भी फंस गए. भारी बारिश और जाम के चलते CII के कार्यक्रम में सुहाग आधे घंटे लेट पहुंचे. उन्होंने खुद समारोह में पहुंचकर बताया कि रास्ते में उन्हें वापस जाने के लिए कहा गया था, लेकिन फिर भी वहां जैसे-तैसे करके पहुंचे हैं.
आखिर दिल्ली की इस इंटरनेशनल फजीहत का जिम्मेदार कौन है ? दिल्ली की सड़कों पर अब नाव ही चलेगी क्या ?
इंडिया न्यूज के खास शो
टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवालों पर हुई
बड़ी बहस.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो