नई दिल्ली. संदीप कुमार की अश्लील सीडी सामने आने के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को मंत्री संदीप कुमार की सीडी अरविंदजी को 8 बजे मिली और आधे घंटे के अंदर संदीप कुमार को उनके पद से हटा दिया गया.
क्या कहा सिसोदिया ने ?
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बुधवार को मंत्री संदीप कुमार की सीडी अरविंदजी को 8 बजे मिली और आधे घंटे के अंदर संदीप कुमार को उनके पद से हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि मैं एक और बार बता देता हूं कि आम आदमी पार्टी उसूलों की पार्टी है, भ्रष्टाचार को लेकर, किसी भी तरह के क्राइम को लेकर, किसी भी तरह के करेक्टर को लेकर कोई भी दाग आम आदमी पार्टी बर्दास्त नहीं कर सकती.
सिसोदिया ने कहा कि हमने पहले एक मंत्री को रिश्वत लेने और बाद में पंजाब में सुच्चा सिंह को हमने हटाया. जो भी कोई विधायक या मंत्री या उनके परिवार के लोग इस तरह की हरकतों में लिप्त पाए जाएंगे. उन्हें किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. हमारी पार्टी जीरो टोलरेंस पर काम करती है. ‘आप’ में क्राइम, भ्रष्टाचार और करेक्टर को लेकर जीरो टोलरेंस है. आप में इस तरह की कोई भी चीज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने महिला और बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार को अश्लील सीडी सामने आने के बाद बर्खास्त कर दिया है. केजरीवाल ने संदीप कुमार को पद से हटाने की घोषणा करते हुए कहा है कि सार्वजनिक जीवन में शुचिता से समझौता नहीं किया जा सकता.
सूत्रों के मुताबिक संदीप कुमार की एक अश्लील सीडी मीडिया के रास्ते केजरीवाल तक पहुंची थी जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए केजरीवाल ने संदीप कुमार को मंत्री पद से विदा कर दिया है. केजरीवाल ने फेसबुक पर लिखा है कि संदीप की आपत्तिजनक सीडी मिली थी जिसके आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से कैबिनेट से हटाया जा रहा है.
कौन हैं संदीप कुमार ?
संदीप कुमार दिल्ली के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री थे. संदीप 2015 में दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने. 2013 में भी संदीप ने चुनाव लड़े थे लेकिन वो हार गए. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री ली है. अरविंद केजरीवाल के साथ 2012 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में काम कर चुके हैं. आपत्तिजनक सीडी में दिल्ली के महिला विकास मंत्री संदीप कुमार दो अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं.