नई दिल्ली. आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड और आतंकवादी संगठन जमात उल दावा का प्रमुख हाफिज सईद कश्मीरियों की मदद के नाम पर पाकिस्तानियों से चंदा मांग रहा है. हाफिज ने चंदा करने के मकसद से कई संगठनों और कैंपों को स्थापित कर रहा है. हाफिज ने कश्मीरियों की मदद के नाम पर धन और पशु दान करने की मांग की है.
आतंकी सरगना ने अपने इस चंदा वसूली अभियान का नाम तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर रखा है. इन कैंपों में अंग्रेजी और उर्दू में लिखे बैनर टंगे हैं. अंग्रेजी वाले बैनरों में लिखा है कि मूवमेंट फॉर कश्मीर लिबरेशन (MKL) लिखा है. इसमें लिखा गया है कि कश्मीर की आजादी के लिए खुले दिल से आर्थिक मदद करें.
MKL के बैनरों और पोस्टरों पर सईद की तस्वीरों के साथ मृत और घायल कश्मीरियों की तस्वीरें भी लगी हुई हैं. एक बैनर पर लिखा है कि कश्मीर के एक परिवार के राशन के लिए 5000 रुपए और एक घायल के इलाज के लिए 20,000 रुपए चाहिए होंगे. आप आएं और खुले दिल से कश्मीरियों की मदद करें. इसके अलावा ये संगठन बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए जानवरों या मीट दान करने की भी मांग कर रहे हैं.