Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने किया हवाई सीमा का उल्लंघन

कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान ने किया हवाई सीमा का उल्लंघन

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. BSF ने भारतीय सीमा में पाकिस्‍तानी विमान घुसने की रक्षा मंत्रालय को जानकारी दे दी है. ये एक ट्रेनर विमान हो सकता है. पाकिस्तानी विमान करीब डेढ़ मिनट तक भारतीय सीमा में रहा. ये विमान पाकिस्तान के शाहिद इकबाल पोस्ट से भारतीय सीमा में घुसा था.

Advertisement
  • August 29, 2016 3:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. BSF ने भारतीय सीमा में पाकिस्‍तानी विमान घुसने की रक्षा मंत्रालय को जानकारी दे दी है. ये एक ट्रेनर विमान हो सकता है. पाकिस्तानी विमान करीब डेढ़ मिनट तक भारतीय सीमा में रहा. ये विमान पाकिस्तान के शाहिद इकबाल पोस्ट से भारतीय सीमा में घुसा था. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ये विमान भारतीय समयानुसार दोपहर करीब एक बजकर 50 मिनट पर देखा गया था. यह एक छोटा विमान था, जो कि कम ऊंचाई पर उड़ रहा था और भारतीय हवाई क्षेत्र में घुस गया, हालांकि यह जल्द ही वापस लौट गया. पाकिस्तान लगातार सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करता रहता है, लेकिन यह पहला मौका है जब पाकिस्तान में हवाई सीमा का उल्लंघन किया है.
 
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तानी सेना लगातार आतंकियों की घुसपैठ में लगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले कुछ महीनों में घुसपैठ की कोशिशों में इजाफा हुआ है.

Tags

Advertisement