Advertisement

तानाशाह: जिन्हें कारों का नहीं बलात्कारों का शौक था !

डिया न्यूज शो तानाशाह में आज खास है कर्नल गद्दाफी की दूसरी बीवी का चौथा बेटा है हैनिबल का पूरी कहानी. कैसे ये यूनिवर्सिटी में खूबसूरत लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाता था .उदय हुसैन, साल 2011 में पिता की मौत के बाद किम जोंग उन ने सत्ता संभाली, जो खिलौनों से नहीं लोगों की जान से खेलते थे.

Advertisement
  • August 29, 2016 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज शो तानाशाह में आज खास है कर्नल गद्दाफी की दूसरी बीवी का चौथा बेटा है हैनिबल का पूरी कहानी. कैसे ये यूनिवर्सिटी में खूबसूरत लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाता था .उदय हुसैन, साल 2011 में पिता की मौत के बाद किम जोंग उन ने सत्ता संभाली, जो खिलौनों से नहीं लोगों की जान से खेलते थे. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ये किम जोंग उन आर्मी चीफ समेत 70 अफसरों को कत्ल करा चुका है. कर्नल गद्दाफी की दूसरी बीवी का चौथा बेटा है हैनिबल, जिन्हें थी हर गुनाह को अंजाम देने की आजादी, हैनिबल गद्दाफी पर इग्लैंड, फ्रांस समेत कई मुल्कों में रेप केस दर्ज हैं. बेरहमी की सारी हदें लांघ में यह तानाशाह सबसे आगे है.
 
तानाशाह के दरिंदे बेटे, जानिए तानाशाह की औलांदों का सबसे खौफनाक सच, उदय हुसैन बॉडीगार्ड के साथ स्कूल में किसी को भी पीट दिया करता था. कत्ल जिनके लिए तनहाई मिटाने का जरिया थे. जेल खाली कराने के लिए उदय हुसैन ने 2000 कैदियों को मरवा दिया था.
 

Tags

Advertisement