देश की लड़कियों को उनके कपड़ों को लेकर सलाह देना ही काफी नहीं था कि अब विदेशी पर्यटक महिलाओं को भी 'क्या पहनें और क्या नहीं' की सलाह दी जाने लगी है. इस बार केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने भारत आने वाले विदेशी पर्यटक महिलाओं को मिनी स्कर्ट नहीं पहनने की सलाह दी है.
I did not comment on what women should wear or not,was just speaking in context of religious places: Mahesh Sharma pic.twitter.com/6cDemekTfd
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016