Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IS ने जारी किया अब तक का क्रूर वीडियो, बच्चों से कराई ये हरकत

IS ने जारी किया अब तक का क्रूर वीडियो, बच्चों से कराई ये हरकत

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ISIS के लड़ाके 10 से 13 के पांच बच्चे हैं. जो सीरिया में बंदियों को गोली मार रहे हैं. इस वीडियो में एक ब्रिटिश लड़का और चार अन्य बच्चे कुर्द लड़ाकों की हत्या करते दिख रहे हैं.

Advertisement
  • August 27, 2016 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने एक नया वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में ISIS के लड़ाके 10 से 13 के पांच बच्चे हैं. जो सीरिया में बंदियों को गोली मार रहे हैं. इस वीडियो में एक ब्रिटिश लड़का और चार अन्य बच्चे कुर्द लड़ाकों की हत्या करते दिख रहे हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
‘द सन’ अखबार के मुताबिक ब्रिटिश लड़के की पहचान अबू अब्दुल्लाह अल ब्रितानी के रूप में हुई है. ये नौ मिनट का वीडियो सीरिया की राजधानी रक्का में बनाया गया है. वीडियो देखकर पता चल रहा है कि ISIS को रक्का से भगाए जाने के बाद पहले से और ज्यादा क्रूर हो गया है. 
 
ISIS ने अपने लड़ाकों में बच्चों को भी शामिल कर लिया है. वीडियों में सेना की वर्दी पहने पांच बच्चों ने हाथ में बंदूक ले रखी है. बताया जा रहा है कि ये पांचों बच्चे ब्रिटेन, मिस्त्र, तुर्की, ट्यूनीशिया और उज्बेकिस्तान के हैं. इस वीडियो में एक लड़का अरबी में कुछ बोलता है और एक बंदी को थप्पड़ मारता है और पांचों लड़के फिर अपनी बंदूक उठाई और सभी कुर्द लड़ाकों को मौत के घाट उतार देते हैं. 

Tags

Advertisement