पणजी. गोवा के सरकारी अधिकारी अब सप्ताह में शुक्रवार के दिन खादी पहने जरूर नज़र आएंगे. बाकि के दिनों में कर्मचारियों को अपनी पसंद के कपड़े पहनने की छूट होगी. दरअसल इस सम्बन्ध में गोवा सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं.
इस आदेश को लेकर किसी अधिकारी द्वारा बगावत की खबर नहीं आई है लेकिन इसे लेकर अधिकारी हैरान जरूर हैं. यह पहला ऐसा राज्य है जहां इस तरह की पहल की गयी है. सरकार की माने तो यह कदम खादी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है.
बता दें कि प्रशासन द्वारा जारी किये गए सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि देश की आजादी के लिये लड़ने वाले नेताओं ने भी खादी को ही बढ़ावा दिया था और खादी हमारे देश को आत्म निर्भर बनाती है.