मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश के एक 23 वर्षीय शख्स का कहना है कि उसे भारतीय सेना में इसलिए भर्ती नहीं मिली क्योंकि उसके सीने पर नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान का टैटू है. यह शख्स टीकमगढ़ जिले का रहने वाला है. सौरभ बिलगैयान नाम का यह शख्स अब इन नेताओं से ही जानना चाहता है कि आखिर क्यों उनके नाम के साथ सेना उसे स्वीकारने को तैयार नहीं है.
रिपोर्ट्स के अनुसार सौरभ बिलगैयान की छाती पर ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, शिवराज मामा और मोदी का नाम रहेगा’ का टैटू बना हुआ है. 10वीं पास यह शख्स 2014 के आम चुनावों से नरेन्द्र मोदी का प्रशंसक बन गया था और शिवराज सिंह चौहान से भी प्रभावित है. इस शख्स का कहना है कि पांचवी बार सेना में भर्ती होने के लिए छाती का माप देते हुए यह टैटू उसके निकालने जाने की वजह बना.
दरअसल सेना के नियमों के अनुसार सिर्फ हाथ पर बने टैटू ही मान्य समझे जाते हैं. यह शख्स 2014 से सेना में भर्ती होने का प्रयास कर रहा है.