Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश में सीएम चेहरे के साथ उतरेगी BJP! सर्वे में नाम होगा तय

उत्तर प्रदेश में सीएम चेहरे के साथ उतरेगी BJP! सर्वे में नाम होगा तय

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सीएम चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी. सीएम चेहरे के लिए BJP एक सर्वे कराएगी. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में BJP अध्यक्ष अमित शाह और RSS के सर कार्यवाहक भैयाजी जोशी के बीच बैठक में यह सहमति बनी है.

Advertisement
  • August 26, 2016 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सीएम चेहरे के साथ चुनाव लड़ेगी. सीएम चेहरे के लिए BJP एक सर्वे कराएगी. शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में BJP अध्यक्ष अमित शाह और RSS के सर कार्यवाहक भैयाजी जोशी के बीच बैठक में यह सहमति बनी है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार BJP ये सर्वे दो तरह से करवाएगी. BJP की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवारी के लिए एक सर्वे RSS करवाएगा तो दूसरा BJP करेगी. अब तक BJP से कई बड़े नाम सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी पर औपचारिक मुहर नहीं लगी है. सूत्रों के अनुसार BJP की तरफ से यूपी में योगी आदित्यनाथ, वरुण गांधी, राजनाथ सिंह और स्वामी प्रसाद मौर्य पर मुहुर लगा सकती है.
 
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अमित शाह ने सियासी हुंकार भरी है. शाह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि 2017 के उत्तर प्रदेश में चुनावी मुकाबला सिर्फ SP और BJP के बीच होगा. उन्होंने ये भी कहा कि वो जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. यही नहीं, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित मुद्दे के पीछे राजनीतिक साजिश है.

Tags

Advertisement