बॉम्बे हाइकोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए मशहूर हाजी अली दरगाह के अंदरुनी हिस्से में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटा दिया है. अब महिलाएं दरगाह के अंदर मजार तक प्रवेश कर सकेंगी. अभी तक उन्हें केवल बाहर तक ही जाने की इजाजत थी.
Very happy, this is a great step towards justice for Muslim women: Zakia Soman,Petitioner in Haji Ali Dargah case pic.twitter.com/b5HtFN909y
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016
वहीं, हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए लंबे समय से लड़ रहीं तृप्ती देसाई ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है और हाइकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है. मई में भूमाता ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के इसी अधिकार की मांग के लिए जबरन हाजी अली दरगाह में जाने की कोशिश की थी. हालांकि, दरगाह का संचलान करने वाले ट्रस्ट ने सुप्रमी कोर्ट में अपील करने की बात कही है.
HC said ban on women is unconstitutional.Dargah trust said they will approach SC: Raju More,Petitioner’s lawyer pic.twitter.com/oQIAS0Kaog
— ANI (@ANI_news) August 26, 2016