उत्तर प्रदेश में कानपुर के रहने वाले डॉ. एस. अहमद और उनका परिवार पिछले कई सालों से देशभर के लिए सांप्रदायिक सौहार्द का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते रहे हैं. डॉ. अहमद 28 सालों से लगातार कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े धूमधाम और उत्साह से मनाते आ रहे हैं.
UP: Dr. S Ahmed of Kanpur has been celebrating #Janmashtami in his home for last 28 years pic.twitter.com/HvJgMviplv
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2016
आज जहां कई राजनेता अपने फायदे के लिए भड़काऊ बातें कहकर हिंदू-मुस्लिमों में दूरियां बढ़ाने की कोशिश करते हैं, वहीं यह आम आदमी उसी दूरी को पाटने का हर संभव प्रयास कर रहा है. हिंदू—मुस्लिम सभी डॉ. अहमद के इस प्रयास की सराहना करते हैं और उन्हें एकता की मिसाल मानते हैं.
पढ़ें: पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, जोरशोर से चल रहीं तैयारियां
डॉ. अहमद कहते हैं कि उनकी भगवान कृष्ण में बहुत श्रद्धा है. इससे उनके घर में शांति और खुशियां आई हैं. साथ ही वह इसके माध्यम से सभी को आपसी सौहार्द का संदेश भी देना चाहते हैं.
पढ़ें: जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव शुरु, गोविंदा अपना रहे विरोध के अनूठे तरीके