Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘मेरे और मोदी के बीच विदेश यात्राओं को लेकर कोई होड़ नहीं’

‘मेरे और मोदी के बीच विदेश यात्राओं को लेकर कोई होड़ नहीं’

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले एक साल का लेखा-जोखा देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विदेश नीति अत्यंत सफल रही. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में भारत ने 101 देशों के साथ संबंध स्थापित किए हैं. विदेश मंत्री ने कहा,  'सरकार की विदेश नीति तीन स्तंभों पर आधारित है. ये स्तंभ हैं- संपर्क, संवाद और परिणाम...एक साल में हमने 101 देशों के साथ संबंध स्थापित किए हैं.'

Advertisement
  • May 31, 2015 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पिछले एक साल का लेखा-जोखा देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विदेश नीति अत्यंत सफल रही. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में भारत ने 101 देशों के साथ संबंध स्थापित किए हैं. विदेश मंत्री ने कहा,  ‘सरकार की विदेश नीति तीन स्तंभों पर आधारित है. ये स्तंभ हैं- संपर्क, संवाद और परिणाम…एक साल में हमने 101 देशों के साथ संबंध स्थापित किए हैं.’

इस सवाल पर कि मोदी विदेश यात्राओं में विदेश मंत्री को साथ क्यों नहीं ले जाते, उन्होंने कहा कि उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच विदेश यात्राओं को लेकर कोई होड़ नहीं है.  इसके साथ ही विदेश नीति के मामले में पीएम मोदी की सक्रियता पर उन्होंने कहा कि ‘अतिसक्रिय’ प्रधानमंत्री होना कोई ‘चुनौती’ नहीं है. उन्होंने कहा कि एक सक्रिय प्रधानमंत्री सहायक होता है न कि चुनौती. 

स्वराज ने यह साफ कर दिया कि अभी तक भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. 

Tags

Advertisement