आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं. हर जगह अलग-अलग अद्भुत तरीकों से यह त्यौहार मनाया जा रहा है. सभी बेसब्री से रात का इंतजार कर रहे हैं जब उनके नन्हें माखन चोर के जन्म की शुभ घड़ी आएगी.
UP: #Janmashtami being celebrated in Mathura, special prayers held pic.twitter.com/IwKoz1UiDR
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2016
इसके अलावा देशभर के इस्कॉन मंदिरों को भी सजाया गया है. दिल्ली के इस्कॉन मंदिरों में भी शाम के उत्सव के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. सभी छोटे-बड़े मंदिरों में कृष्ण-राधा की झांकियां बनाई जा रही हैं. कई दिनों से इस उत्सव की तैयारी में लगे श्रद्धालुओं की मेहनत आज सफल होने वाली है.
जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव शुरु, गोविंदा अपना रहे विरोध के अनूठे तरीके
वहीं, जन्माष्टमी के अवसर पर महाराष्ट्र समेत पूरे देश में दही हांडी का उत्सव मनाया जा रहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई में दही हांडी को लेकर गोविंदाओं में कुछ नाराजगी और मायूसी जरूर है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दही हांडी की ऊंचाई बढ़ाने वाली याचिका खारिज कर दी थी. फिर भी त्यौहार का उत्साह बना हुआ है.
WATCH: #Janmashtami celebrations underway at Mumbai’s Iskcon Templehttps://t.co/IuWVeFVW7w
— ANI (@ANI_news) August 25, 2016
UP: #Janmashtami being celebrated in Moradabad pic.twitter.com/dVQDXMK0m1
— ANI UP (@ANINewsUP) August 25, 2016