Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, जोरशोर से चल रहीं तैयारियां

पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, जोरशोर से चल रहीं तैयारियां

आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं. हर जगह अलग-अलग अद्भुत तरीकों से यह त्यौहार मनाया जा रहा है. सभी बेसब्री से रात का इंतजार कर रहे हैं जब उनके नन्हें माखन चोर के जन्म की शुभ घड़ी आएगी.

Advertisement
  • August 25, 2016 6:30 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं. हर जगह अलग-अलग अद्भुत तरीकों से यह त्यौहार मनाया जा रहा है. सभी बेसब्री से रात का इंतजार कर रहे हैं जब उनके नन्हें माखन चोर के जन्म की शुभ घड़ी आएगी.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर ब्रज में जबरदस्त उत्साह है. मथुरा के सभी मंदिरों में रोशनी के विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन का अनुमान है कि इस बार 30 लाख लोग जन्माष्टमी मनाने मथुरा पहुंचेंगे. श्रद्धालुओं की इतनी बड़ी संख्या देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. 
 

इसके अलावा देशभर के इस्कॉन मंदिरों को भी सजाया गया है. दिल्ली के इस्कॉन मंदिरों में भी शाम के उत्सव के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. सभी छोटे-बड़े मंदिरों में कृष्ण-राधा की झांकियां बनाई जा रही हैं. कई दिनों से इस उत्सव की तैयारी में लगे श्रद्धालुओं की मेहनत आज सफल होने वाली है.

जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव शुरु, गोविंदा अपना रहे विरोध के अनूठे तरीके

वहीं, जन्माष्टमी के अवसर पर महाराष्ट्र समेत पूरे देश में दही हांडी का उत्सव मनाया जा रहा है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई में दही हांडी को लेकर गोविंदाओं में कुछ नाराजगी और मायूसी जरूर है. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने दही हांडी की ऊंचाई बढ़ाने वाली याचिका खारिज कर दी थी. फिर भी त्यौहार का उत्साह बना हुआ है. 

 

Tags

Advertisement