नई दिल्ली. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज दो दिन की यात्रा पर कश्मीर जा रहे हैं. इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह वहां के हालात का जायजा लेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. उनके साथ गृह सचिव भी होंगे. राजनाथ सिंह कश्मीर में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत भी कर सकते हैं.
इससे पहले गृह मंत्री ने कहा था कि राज्य में हालात सुधरने के बाद सरकार किसी से भी बात करने को तैयार है. एक महीने के अंदर ये गृह मंत्री राजनाथ सिंह का यह दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा है. जम्मू-कश्मीर में हिंसा की अलग-अलग वारदातों में दो पुलिसकर्मियों समेत 65 लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों लोग घायल हुए हैं.