Advertisement

ओलंपिक से वापस लौटीं सुधा सिंह स्वाइन फ्लू की शिकार

रियो ओलंपिक से वापस भारत लौटी सुधा सिंह को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें स्वाइन फ्लू से ग्रस्त पाया गया. दरअसल शनिवार को वापस आने के बाद सुधा ने शरीर में दर्द और ब्लड प्रेशर गिरने की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्हें सीधा अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement
  • August 23, 2016 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बैंगलुरु. रियो ओलंपिक से वापस भारत लौटी सुधा सिंह को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें स्वाइन फ्लू से ग्रस्त पाया गया. दरअसल शनिवार को वापस आने के बाद सुधा ने शरीर में दर्द और ब्लड प्रेशर गिरने की शिकायत की थी. जिसके बाद उन्हें सीधा अस्पताल में भर्ती कराया गया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसके बाद सावधानी बरतते हुए सुधा की जांच की खून की जांच की गयी. ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं वह ज़ीका वायरस से ग्रसित तो नहीं. हालांकि इस जांच के परिणाम में यही सामने आया कि सुधा जीका वायरस से ग्रसित नहीं है लेकिन उन्हें स्वाइन फ्लू से पीड़ित जरूर पाया गया. फिलहाल सुधा की हालत में लगातार सुधार हो रहा है.
 
सुधा ने स्टीपलचेस प्रतियोगिता में भाग लिया था.  जिसमें वह 30वें स्थान पर रही थीं.

Tags

Advertisement