नई दिल्ली. अब तक भारत कहता था कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. अब यूनाइटेड नेशंस ने पाकिस्तान में दाऊद इब्राहिम के 6 ठिकानों की पुष्टि कर दी है. संयुक्त राष्ट्र की समिति ने पुष्टि कि है कि दाऊद पाकिस्तान में ही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने संयुक्त राष्ट्र की समिति के सामने पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के नौ पते की जानकारी दी थी जिसमें से संयुक्त राष्ट्र ने पाया है कि 9 पते में से 6 सही और 3 गलत हैं.
दाऊद के बारे में अपने झूठ का पर्दाफाश होने के बाद क्या करेगा पाकिस्तान? दाऊद को अब कहां छिपाएगा पाकिस्तान ? आज इन्हीं सवालों पर होगी ‘बड़ी बहस’ सिर्फ इंडिया न्यूज पर. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो