देश वाकई बदल रहा है, दुनिया के 10 अमीर देशों में भारत को मिला यह स्थान

एक नारा जिसने खूब सुर्खियां बटोरी कि 'देश बदल रहा है, देश आगे बढ़ रहा है'. केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के इस नारे को लेकर विपक्षी दलों ने खूब निशाने भी साधे, लेकिन एक रिपोर्ट के आंकड़े बता रहे हैं कि देश बदल भी रहा है और आगे बढ़ भी रहा है. दरअसल दुनिया के 10 अमीर देशों में भारत 7वें पायदान पर है.

Advertisement
देश वाकई बदल रहा है, दुनिया के 10 अमीर देशों में भारत को मिला यह स्थान

Admin

  • August 23, 2016 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. एक नारा जिसने खूब सुर्खियां बटोरी कि ‘देश बदल रहा है, देश आगे  बढ़ रहा है’. केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी के इस नारे को लेकर विपक्षी दलों ने खूब निशाने भी साधे, लेकिन एक रिपोर्ट के आंकड़े बता रहे हैं कि देश बदल भी रहा है और आगे बढ़ भी रहा है. दरअसल दुनिया के 10 अमीर देशों में भारत 7वें पायदान पर है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
न्यू वेल्थ वर्ल्ड की नई रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 अमीर देशों की सूची में भारत 5,600 अरब डॉलर के साथ 7वें स्थान पर है. वहीं अमेरिका 48,900 अरब डॉलर के साथ पहले पायदान पर है. इस सूची में भारत ने कनाडा (4,700 अरब डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (4,500 अरब डॉलर) और इटली (4,400 अरब डॉलर) को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है. कनाडा 8वें, ऑस्ट्रेलिया 9वें और इटली 10वें स्थान पर हैं.  इस सूची में चीन (17,400 अरब डॉलर) दूसरे और जापान (15,100 अरब डॉलर) तीसरे स्थान पर हैं. 
 
न्यू वेल्थ वर्ल्ड द्वारा जारी की गई इस सूची में यूनाइटेड किंगडम (9,200 अरब डॉलर) चौथे, जर्मनी (9,100 अरब डॉलर) पांचवें और फ्रांस (6,600 अरब डॉलर) छठे स्थान पर हैं. यह रिपोर्ट सभी देशों की व्यक्तिगत संपत्ति, कैश, शेयर और व्यापारिक आंकड़ों के आधार पर जारी की गई है. इसमें सरकारी फंड को शामिल नहीं किया गया है.

Tags

Advertisement