नई दिल्ली. नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (डीआरडीओ) के महानिदेशक आरसी तयाल के एक दावे से हंगामा मच गया है. उन्होंने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि दो महीने पहले दिल्ली के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के मुख्यालय में एक विस्फोटक पाया गया था. जिसे डिफ्यूज करने के लिए एनएसजी को बुलाया गया था.
आरसी तयाल ने यह बयान एनएसजी की नई बनी कंपोजिट बिल्डिंग के उद्घाटन के दौरान दिया. उन्होंने कहा, ‘दो महीने पहले दिल्ली के डीआरडीओ मुख्यालय में एक विस्फोटक मिला था. जिसे न तो दूसरी सुरक्षा एजेंसियां ढूंढ सकीं और न डिफ्यूज कर सकीं थी, लेकिन यह काम हमने कर दिखाया’.
हालांकि, एक डीआरडीओ अधिकारी का कहना है कि यह घटना बहुत पहले की है और कोई खतरनाक विस्फोटक नहीं पाया गया था.