Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में 5.5 तीव्रता का भूकंप, असम में भी झटके

म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में 5.5 तीव्रता का भूकंप, असम में भी झटके

म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में आज सुबह 7:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का था. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी.

Advertisement
  • August 23, 2016 5:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. म्यांमार-भारत सीमा क्षेत्र में आज सुबह 7:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता का था. इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसके अलावा असम के कार्बी एंगलॉन्ग जिले में भी सुबह 5:30 बजे 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके आए. गुवाहाटी, कोलकाता, पटना, भुवनेश्वर और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप के कारण किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. 
 
भूकंप के कारण म्यांमार के यंगून निवासियों के बीच डर फैल गया था लेकिन अधिकारियों ने बताया कि किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। 

वहीं, सोमवार को दिल्ली में करीब 4 बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 दर्ज की गई थी. कल भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं थी. भूकंप का केंद्र हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जमीन में 10 किलोमीटर नीचे बताया गया था.

 

Tags

Advertisement