आगरा. उत्तर प्रदेश में बसपा नेता मायावती ने आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि, वो हिंदुओं को ज़्यादा बच्चे पैदा करने को तो कह रहे हैं, लेकिन वो मोदी जी से ये भी कहेंगे कि उनके लिए रोज़ी-रोटी सुनिश्चित कराएं.
मायावती ने आगरा रैली में चुनावी बिगुल फूंकते हुए मोहन भागवत पर जमकर निशाना साधा. मायवती ने कहा कि, आरएसएस के हेड बोल रहे हैं कि हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. मैं उन्हें ये कहना चाहती हूं कि वे नरेंद्र मोदी को भी बताएं कि हिंदू दो से ज़्यादा बच्चे तो पैदा कर लेंगे लेकिन क्या उनको ये रोज़ी रोटी दे पाएंगे.
मोहन भागवत पर निशाना साधने के साथ साथ मायावती ने भाजपा पर दलित विरोधी पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आरक्षण समाप्त कराना चाहते हैं और केवल उद्योगपतियों के हित में काम कर रहे हैं.
मायावती ने समाजवादी पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी वजह से प्रदेश में कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा भड़की है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में ख़राब क़ानून व्यवस्था के लिए अखिलेश सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया.