प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चर्चित सूट जिसे गुजरात के व्यापारी ने 4.31 करोड़ में खरीदी थी, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गई है. गिनीज बुक में इसे नीलामी में बिकने वाला सबसे महंगा सूट (कपड़ा) का खिताब मिला है.
#ModiSuit sold at auction for Rs. 43,131,311 enters Guinness World Records for being the most expensive suit sold pic.twitter.com/K8eOnLIM0p
— ANI (@ANI_news) August 20, 2016