नई दिल्ली. शटलर पीवी सिंधु के रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर पूरा देश खुशियां मना रहा है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ कई पूर्व ओलंपियनों ने पीवी.सिंधु को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. इस सिल्वर जीत के साथ ही सिंधु पर इनामों की बौछार हो रही है.
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में चेन लुटेरों की गोली से दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लुटेरे एक महिला की चेन छीनकर भाग रहे थे. कांस्टेबल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इसी दौरान लुटेरों ने भागने की कोशिश में कांस्टेबल को गोली मार दी.
इंडिया न्यूज़ के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.