दिल्ली सरकार द्वारा हर दूसरे दिन शराब की दुकानों के लाइसेंस बांटे जाने की जानकारी सामने आने के बाद आलोचनाओं से घिरी दिल्ली सरकार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि इस साल एक भी नई शराब की दुकान दिल्ली में नहीं खुलेगी.
No new liquor shops will be opened in Delhi this year: CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/5dLcXV4Bxp
— ANI (@ANI_news) August 17, 2016
अगर कोई दुकान जनता के कहने पर बंद होती है तो दुकानदार उसे दूसरी जगह शिफ्ट करा सकता है, लेकिन वहां भी मोहल्ले सभा में मंजूरी लेनी होगी।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 17, 2016
सरकार इस साल कोई नई शराब की दुकान(L-6या L-7) नहीं खोलेगी। केवल शापिंग मॉल्स में L-10 लाइसेंस दिया जा सकेगा।
— Manish Sisodia (@msisodia) August 17, 2016