असम में 15 अगस्त के जश्न के बीच उग्रवादियों ने किए 4 धमाके

एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था वहीं दूसरी तरफ असम के चरायदेव और तिनसुकिया जिले में उल्फा-इंडीपेंडेंट के संदिग्ध उग्रवादियों ने लगातार चार विस्फोट किए. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

Advertisement
असम में 15 अगस्त के जश्न के बीच उग्रवादियों ने किए 4 धमाके

Admin

  • August 15, 2016 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तिनसुकिया. एक ओर पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था वहीं दूसरी तरफ असम के चरायदेव और तिनसुकिया जिले में उल्फा-इंडीपेंडेंट के संदिग्ध उग्रवादियों ने लगातार चार विस्फोट किए. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जिन स्थानों पर विस्फोट करने की घटना को अंजाम दिया गया, उनमें तिनसुकिया जिले के लैपुली, बदलाभाटा के अलावा गमतुमाटी और मसूवा इलाके शामिल है.
 
 
पुलिस के अनुसार तिनसुकिया के बाहरी इलाके लैपुली के इंदिरा गांधी स्कूल के निकट सुबह 7.15 बजे आईईडी विस्फोट हुआ. इसके बाद डूमडूमा इलाके के बदलाभाटा चाय बागान के लाइन नंबर 6 में दूसरा, मसूवा इलाके में तीसरा विस्फोट हुआ और चौथा धमाका फिलोबरी के गमतुमाटी इलाके में हुआ.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
असम के इसी इलाके के बाहबोन गांव में उल्फा-आई के उग्रवादियों ने 12 अगस्त की रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और छह अन्य लोगों को घायल कर दिया था.

Tags

Advertisement