त्राल. पिछले महीने एनकाउंटर में मारा गया आतंकी सगंठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर बुरहान वानी के गृह जिले त्राल में राष्ट्रीय राइफल्स के जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना मोबाइल टावर पर चढ़ गया और पाकिस्तानी झंडे को उतारकर तिरंगा फहराया. इस दौरान जवान पर आतंकी हमले की आशंका भी थी, लेकिन वह निडर होकर ऊपर चढ़ गया. बता दें कि यह 14 अगस्त यानि पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस की घटना है.
कुछ अलगाववादियों ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर करीब 65 से 80 फीट उंचे मोबाइल टावर पर पाकिस्तान का झंडा लहरा दिया. इसे देखकर सेना का जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना पाकिस्तान का झंडा उतारा और उसकी जगह पर तिरंगा लहरा दिया. टावर पर तिरंगा फहराने के बाद जवान ने तिरंगे के सलामी दी. यहा पूरा वाक्या सेना के ड्रोन कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है.
आज पूरा देश राष्ट्रप्रेम में डूबा हुआ 70वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. इसी बीच वायरल हुए इस वीडियो में भारतीय सेना का ऐसा ऑपरेशन नजर आ रहा है, जिसकी वजह से लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी बल मिला है.