Advertisement

स्वतंत्रता दिवस से पहले केरल से ISIS का संदिग्ध गिरफ्तार

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और केरल पुलिस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के संदिग्ध मोहम्मद हनीफ को केरल की कन्नूर के पास पनुर में गिरफ्तार किया है. इस्लामिक उपदेशक हनीफ को ISIS में भर्ती करने का आरोप है. अशफाक मजीद नाम के एक युवक के पिता ने आरोप लगाया था कि हनीफ ने उनके बेटे को बहला फुसला कर ISIS ज्वाइन करने के लिए सीरिया भेज दिया.

Advertisement
  • August 14, 2016 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और केरल पुलिस ने आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) के संदिग्ध मोहम्मद हनीफ को केरल की कन्नूर के पास पनुर में  गिरफ्तार किया है. इस्लामिक उपदेशक हनीफ को ISIS में भर्ती करने का आरोप है. अशफाक मजीद नाम के एक युवक के पिता ने आरोप लगाया था कि हनीफ ने उनके बेटे को बहला फुसला कर ISIS ज्वाइन करने के लिए सीरिया भेज दिया. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
एक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोहम्मद हनीफ ने केरल से लापता 21 लोगों में से 11 को प्रवचन दिया था. इन 21 लोगों पर शक है कि वे ISIS में शामिल हो गए हैं. साथ ही हनीफ को मुंबई लाकर एक कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने 20 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
 
पुलिस के अनुसार मोहम्मद हनीफ को कल रात पनुर से हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम भी कन्नूर में है और वह जांच कर रही है कि क्या वह वहीं व्यक्ति हैं जिनके खिलाफ मुंबई में एक मामला दर्ज किया गया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
पुलिस के मुताबिक भारत में ISIS नेटवर्क ऑपरेटिंग के खुलासे में हनीफ एक अहम कड़ी है. उन्होंने बताया कि हनीफ ने अपनी भूमिका और बाकी आरोपियों की भूमिका पर अभी तक संशय बरकरार रखा है.

Tags

Advertisement