Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उद्धव ठाकरे का PM मोदी पर तंज- कश्मीर हमारा है, ये बताने की जरूरत क्या

उद्धव ठाकरे का PM मोदी पर तंज- कश्मीर हमारा है, ये बताने की जरूरत क्या

कश्मीर मुद्दे को लेकर एनडीए के सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ठाकरे ने कहा है कि हर कोई जानता है कि कश्मीर हमारा है तो इसे बताने की जरूरत क्या है. दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि कश्मीर ही नहीं पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भी हमारा है. पीएम के इसी बयान पर उद्धव ने तंज कसा था.

Advertisement
  • August 14, 2016 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. कश्मीर मुद्दे को लेकर एनडीए के सहयोगी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ठाकरे ने कहा है कि हर कोई जानता है कि कश्मीर हमारा है तो इसे बताने की जरूरत क्या है. दरअसल पीएम मोदी ने कहा था कि कश्मीर ही नहीं पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) भी हमारा है. पीएम के इसी बयान पर उद्धव ने तंज कसा था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
ठाकरे ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर पीएम की भाषा बदल गई है. हर कोई जानता है कि कश्मीर हमारा है तो इसे बताने की जरूरत क्या है. हमें इसकी जरूरत नहीं कि पीएम इसके बारे में बताएं.
 
राजनाथ सिंह पर कसा तंज
उद्धव ठाकरे ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक फिल्म आई थी दिल है कि मानता नहीं और अब एक फिल्म बनाने की जरूरत है पड़ोसी है कि मानता नहीं. दरअसल पाकिस्तान से लौटने पर राजनाथ सिंह ने संसद में कहा था कि पाकिस्तान है कि मानता नहीं. उनके इसी बयान पर ठाकरे ने चुटकी ली.
 
उद्धव महाराष्ट्र के उपनगरीय बोरीवली में एक मराठी पत्रिका मार्मिक के वषर्गांठ कार्यक्रम पर बोल रहे थे. इस पत्रिका को उनके पिता दिवंगत बाल ठाकरे ने शुरू किया था.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या कहा था PM मोदी ने ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर मामले पर आयोजित सर्वदलीय बैठक में पाकिस्तान को करारा संदेश देते हुए कहा कि PoK भी भारत के जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है. अब जो बातचीत होगी वो कश्मीर पर नहीं PoK पर होगी. साथ ही PoK और बलूचिस्तान में वहां के सुरक्षाबलों द्वारा लोगों पर किए जा रहे अत्याचारों को दुनिया के सामने लाने की जरूरत है. 

 

Tags

Advertisement