नई दिल्ली। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने आरोप लगाया है कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से 228 किलो सोना गायब है। विपक्ष उनके आरोप को बड़ा मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार पर हमलावर है। इसी बीच बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
BKTC के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का सम्मान करता हूं लेकिन वो पूरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहते हैं। उन्हें विवाद खड़ा करना, सनसनी फैलाना और खबरों में बने रहने की आदत हो गई है। अजेंद्र अजय ने कहा कि केदारनाथ धाम से सोना गायब होने का उनका दावा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उनसे आग्रह करता हूं और चैलेंज देता हूं कि वो इसे साबित करें। तथ्यों और सबूतों को सामने लेकर आएं।
अजेंद्र अजय ने आगे कहा कि अगर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को राज्य सरकार और उनके अधिकारियों पर भरोसा नहीं है तो फिर सबूतों के साथ सुप्रीम कोर्ट जाएं। सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर जांच की मांग करें। यदि वो अपने आरोपों को सही साबित नहीं कर सकते हैं तो फिर केदारनाथ की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम बंद कर दें। देश में विवाद पैदा करने के लिए इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कि 228 किलों सोना गायब हुआ है।
पता चल गया एक कथा के लिए धीरेंद्र शास्त्री कितनी फीस लेते हैं!
मरने के बाद यमराज को क्या कहेंगे मोदी? शंकराचार्य बोले पीएम कर रहे गलत काम
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…