नई दिल्ली. पाकिस्तान अपने नापाक मंसूबे से बाज नहीं आ रहा है, उसने अपने देश की आजादी की 70 सालगिरह पर जम्मू के पूंछ सेक्टर में सीज फायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. समाचार लिखे जाने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.
बताया जा रहा है कि भारत की आजादी की 70 वीं सालगिरह से एक दिन पहले पाकिस्तान ने फिर से अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर सीज फायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने जम्मू के पूंछ और द्रास सेक्टर में मोर्टार से हमला किया और अनेकों मोर्टार दागे, साथ ही अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी है.