नहीं रहे स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज, PM ने जताया दुःख

BAPS (बोचासण वासी अक्षर पुरुषोत्तम संप्रदाय) स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज शांतिलाल पटेल का शनिवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. स्वामी जी का जन्म 7 दिसम्बर 1921 को गुजरात के वडोदरा जिले के चाणसद गांव में हुआ था.

Advertisement
नहीं रहे स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज, PM ने जताया दुःख

Admin

  • August 13, 2016 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद. BAPS (बोचासण वासी अक्षर पुरुषोत्तम संप्रदाय) स्वामी नारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी महाराज शांतिलाल पटेल का शनिवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. स्वामी जी का जन्म 7 दिसम्बर 1921 को गुजरात के वडोदरा जिले के चाणसद गांव में हुआ था.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उन्होंने युवावस्था में ही आध्यात्म को गले लगा लिया था. स्वामी जी ने 10 जनवरी 1940 को नारायणस्वरूपदासजी के रूप में अपना आध्यात्मिक सफर शुरू किया. स्वामी जी ने देश-विदेशों में अपने जीवनकाल में करीब 713 मंदिरों का निर्माण करवाया.
 
इन्हीं में से एक मंदिर अमेरिका के न्यूजर्सी में बन रहा है जिसे हिन्दुओं का सबसे बड़ा मंदिर बताया जा रहा है. 162 एकड़ में बन रहे इस मंदिर का निर्माण 2017 में पूरा होगा.
 
पीएम मोदी ने शोक व्यक्त की
स्वामी जी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘प्रमुख स्वामी महाराज मेरे गुरु थे. उनके साथ हुई बातचीत और मुलाकात को मैं कभी नहीं भूल सकता. मुझे उनकी कमी हमेशा खलेगी.’

Tags

Advertisement