तीन दिन के भारत दौरे पर आए चीनी विदेशमंत्री वांग यी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर उनसे मुलाकात की. साथ ही विदेशमंत्री सुषमा स्वराज भी वांग यी और चीन से आए प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर तमाम क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत कर रही हैं.
नई दिल्ली. तीन दिन के भारत दौरे पर आए चीनी विदेशमंत्री वांग यी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर उनसे मुलाकात की. साथ ही विदेशमंत्री सुषमा स्वराज भी वांग यी और चीन से आए प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर तमाम क्षेत्रीय और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत कर रही हैं.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
Delhi: Chinese Foreign Minister Wang Yi meets PM Narendra Modi pic.twitter.com/N52UqLkNC1
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016
बता दें कि शुक्रवार दोपहर गोवा की राजधानी पणजी पहुंचे वांग यी ने सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर और राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की थी. सुषमा और पीएम से मुलाकात के बाद चीन और भारत की द्विपक्षीय बैठक शुरू हो गई है. वांग यी ने शुक्रवार को गोवा से अपना यात्रा शुरू की जहां अक्टूबर में होने वाले आठवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी हिस्सा लेंगे.
Delhi: Chinese Foreign Minister Wang Yi meets EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/R7eFr7DZJh
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016
Delhi: Visuals of Delegation level talks between India and China pic.twitter.com/pTsqR9afSS
— ANI (@ANI_news) August 13, 2016