नई दिल्ली. पीएम मोदी के शुक्रवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बताने के बाद पड़ोसी मुल्क तिलमिला उठा है. अब पाकिस्तानी गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान ने राजनाथ से पूछा है कि भारत बताए कि वह हमें कौन सा पाठ पढ़ाना चाहता है? साथ ही खान ने कहा कि कोई भी पाकिस्तानी कश्मीरियों पर हो रहे अत्याचारों को लेकर चुप नहीं रहने वाला है.
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी भारतीय जोड़ी ने मिश्रित युगल टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ ही भारत को पदक जीतने के दो मौके मिल गए हैं. इस जोड़ी ने ग्रेट ब्रिटेन के एंडी मरे और हेदर वॉटसन की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से हराया.
इंडिया न्यूज़ के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.