दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल कल, ये रास्ते रहेंगे बंद

पूरे देश में 70वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. वहीं शनिवार यानी 13 अगस्त को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल भी है. इसे लेकर यातायात सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल कल, ये रास्ते रहेंगे बंद

Admin

  • August 12, 2016 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पूरे देश में 70वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. वहीं शनिवार यानी 13 अगस्त को दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल भी है. इसे लेकर यातायात सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
यदि आप कल दिल्ली जा रहे हैं तो आपको कुछ रास्तों से बचकर जाना होगा, क्योंकि नई यातायात व्यवस्था के नियम के मुताबिक 13 अगस्त को सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक न्यू दरिया गंज रोड से नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट से छत्ता रेल, चांदनी चौक से लाल किला, जीपीओ से छत्ता रेल, एच सी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक और स्प्लैंडर रोड से नेताजी सुभाष चंद मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
 
वहीं 13 अगस्त की सुबह पांच बजे से लेकर नौ बजे तक तिलक मार्ग, मथुरा रोड, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और रिंग रोड पर निजामुद्दीन से आईएसबीटी भी प्रभावित रहेगी इसलिए इन रास्तों से जाने से बचें. लाल किले पर जाने वाली गाड़ियों के लिए स्टीकर भी जारी किए गए हैं. साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त के अनुसार 14 और 15 अगस्त को निजामुद्दीन और वजीराबाद ब्रिज के बीच कमर्शियल वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

Tags

Advertisement