नई दिल्ली. पेंटागन ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया के एक बड़े हिस्से पर से अपना नियंत्रण खो बैठा है. इस हिस्से में इराक के उस क्षेत्र का आधा भाग भी शामिल है, जिसपर कभी आईएस का नियंत्रण हुआ करता था.
पेंटागन के प्रेस सचिव पीटर कुक ने कल एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, इराक में कभी उनके कब्जे में रह चुका लगभग 45 प्रतिशत क्षेत्र वापस हासिल कर लिया गया है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सीरिया में यह 16 से 20 प्रतिशत है.
कुक ने कहा कि अमेरिका आईएसआईएस की गतिविधियों और उन क्षेत्रों पर करीबी नजर बनाए हुए है, जहां यह संगठन आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस समय अमेरिका के पास आईएस के खिलाफ लीबियाई विद्रोहियों या लीबियाई सरकार के बलों को हथियार देने, प्रशिक्षण देने और उन्हें उपकरणों से लैस करने का काम नहीं है. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो