नई दिल्ली. बिते 7 अगस्त को बुलंदशहर में मां-बेटी के साथ हुए गैंगरेप की जांच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है. बता दें कि एक एनजीओ ने बुलंदशहर गैंगरेप की जांच सीबीआई के हवाले करने की मांग की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए कोर्ट ने यह आदेश दिया है.
इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अदालत से कहा था कि इस मामले की जांच सीबीआई को दिए जाने में उसे कोई आपत्ति नहीं है. वहीं बुलंदशहर गैंगरेप मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सलीम बावरिया सहित तीन अन्य लोगों को बिते सोमवार को गिरफ्तार किया था.
बता दें कि बुलंदशहर हाईवे से जा रहे परिवार को दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोक कर 5 आदमियों के समूह ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ गैंगरेप किया. उसके बाद आरोपियों ने कार में बैठी महिलाओं और पुरुषों को हाई-वे से कुछ दूर खेत में ले जाकर बंधक बना लिया. इसके बाद इन लोगों ने नकदी समेत जेवर लूट लिए. उसके बाद में मां-बेटी के साथ गैंगरेप को भी अंजाम दिया गया.