जम्मू के कारमेल कॉन्वेंट स्कूल में दो संदिग्धों के छिपे होने की खबर सामने आई है. सुरक्षाबलों ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया है. स्कूल में बच्चे बड़ी तादाद में मौजूद हैं. सुरक्षाबलों ने बच्चों को निकालने की कवायद शुरू कर दी है.
जम्मू. जम्मू के कारमेल कॉन्वेंट स्कूल में दो संदिग्धों के छिपे होने की खबर सामने आई है. सुरक्षाबलों ने स्कूल को चारों तरफ से घेर लिया है. जिस वक्त संदिग्ध स्कूल में घूसे उस वक्त स्कूल में बच्चे बड़ी तादाद में मौजूद थे. संदिग्धों की खबर मिलते ही सुरक्षाबलों ने बच्चों को निकालने की कवायद शुरू कर दी है.
Jammu: Orderly evacuation as precautionary measure conducted in Carmel Convent school following info given by local. pic.twitter.com/cPX3tKhjA8
— ANI (@ANI_news) August 12, 2016
स्कूल के पास एक हाईवे है, माना जा रहा है कि इसी हाइवे से होते हुए दो संदिग्ध स्कूल में घूसे. मौके पर पहुंचे सुरक्षबलों ने एक-एक करके सभी बच्चों सुरक्षित निकाल लिया है.
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों संदिग्ध स्कूल के किस हिस्से में छिपे हैं. सुरक्षाबलों के साथ जम्मू-पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है. स्कूल को सुरक्षाबलों ने चारो तरफ से घेर कर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है.