नई दिल्ली. कश्मीर की मौजूदा स्थिती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाऊ है. सर्वदलीय बैठक शुक्रवार दोपहर 12 बजे संसद भवन में होगी. इस बैठक की अध्यक्षता खुद पीएम मोदी करेंगे. बैठक में कश्मीर के हालात और हालात को सामान्य करने के लिए उठाए जा सकने वाले कदमों पर चर्चा की जाएगी.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार में शराबबंदी कानून का खुलकर विरोध किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये कहां का इंसाफ है कि एक घर में शराब मिलने पर पूरे गांव पर जुर्माना ठोक दिया. शराबबंदी कानून में सामूहिक जुर्माना लगाना गलत है. इसको वापस लेना चाहिए.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर रोका गया. शाहरुख ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें अमेरिका के इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने उनसे दो घंटे तक पूछताछ की.
इंडिया न्यूज़ के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.